हवा में ज़हर (Hava me Zaher)

Share:

Listens: 376

आनन्दवाणी (Aanandvaani)

Arts


चिराग़ जैन (Chirag Jain) द्वारा रचित कविता ' हवा में ज़हर  ' का अनुवाचन

चिराग जैन (जन्म २७ मई, १९८५) एक भारतीय कवि, व्यंग्यकार, हास्यकार और लेखक हैं। वे सब टीवी के वाह वाह क्या बात है, सहारा वन्स लाफ इंडिया लाफ, आज तक के केवी सम्मेलन, न्यूज 18 के नेताजी लापता में और न्यूज नेशन के चुनवी चकलास सहित विभिन्न टीवी शो कविता पाठ कर चुके हैं।
उन्होंने कोई यूं ही नहीं चुभता, ओस, मन तो गोमुख है, छूकर निकली है बेचैनी सहित 7 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं।
14 सितंबर, 2016 को, चिराग जैन को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी अकादमी, दिल्ली सरकार द्वारा डिजिटल माध्यम से हिंदी भाषा को लोकप्रिय बनाने में उनके योगदान के लिए भाषादूत सम्मान (पुरस्कार) मिला।