लिवर ट्रांसप्लांट में Donor का Risk | Donor Risk in Liver Transplant | Dr. Bipin Vibhute

Share:

Listens: 44

Dr. Bipin Vibhute - Liver Transplant Surgeon

Health & Fitness


हेलो दोस्तों, पिछले पॉडकास्ट में हमने लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट में दाता के सिलेक्शन क्राइटेरिया के बारे में जानकारी ली। इस पॉडकास्ट में हम लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट में दाता की रिस्क कितनी होती है इसके बारे में जानकारी लेंगे।राइट डोनर हेपेटेक्टॉमी का रिस्क ०.१५ - ०.२० % होता है। मतलब १००० में १ या २ दाता को कॉम्प्लीकेशन्स होती है। यह सर्जरी बहोत सेफ है और इसमें ब्लीडिंग, इन्फेक्शन, बाइल डक, फीवर, वुंड क्लॉटिंग जैसे कॉम्प्लिकेशन का रिस्क काम होता है। लिवर प्राप्तकर्ता का रिस्क पेशंट टू पेशंट अलग अलग होता है लेकिन दाता का रिस्क हर सर्जरी में सेम रहता है। लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी में पहले दाता की सर्जरी शुरू होती है। सर्जरी के पहले दाता के सारे टेस्ट के रिजल्ट्स देखे जाते है। दाता अगर सब क्राइटेरिया में फिट होता है तो वह आइडियल दाता है। उसके बाद दाता अपने लिवर का कितना हिस्सा दे सकता है यह कैलकुलेट किया जाता है और फिर दाता की सर्जरी शुरू की जाती है। यह सर्जरी ओपन या लैप्रोस्कोपिक होती है। सर्जरी के बाद पाचवे या छठे दिन दाता को डिस्चार्ज मिल जाता है। दाता की रिकवरी फिजियोथेरेपी और डाइट के ऊपर निर्भर करती है। सर्जरी के बाद दाता को फिजियोथेरेपी के एक्सरसाइजेज रेगुलरली करने चाहिए। एक्टिव या पैसिव लिंब मूवमेंट्स भी करने चाहिए।लिवर एक रिजनरेटिव ऑर्गन है। लिवर को काटने के बाद वह फिर से बढ़ जाता है। लिवर रिग्रोथ प्रोसेस को लगभग ३ महीने लग सकते है। सर्जरी के बाद दाता को दो हप्तो तक कुछ सपोर्टिव मेडिसिन्स जैसे विटामिन, कैल्शियम और पैन किलर्स प्रिस्क्राइब की जाती है। १५ दिन बाद लिवर फंक्शन टेस्ट और अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया जा सकता है।डिस्चार्ज के बाद दाता को क्या प्रीकॉशन्स लेने चाहिए ?The language used in this podcast is #Hindi.Visit website: https://thelivertransplant.com/About Dr.Bipin Vibhute and this channel:______________________________________Dr. Bipin Vibhute is the program director of the Center for Organ Transplants, Sahyadri Hospitals ( Pune, Nashik & Karad ). He is famous for his outstanding surgical skills, great patient rapport, down-to-earth nature, and infectious smile. Through this channel, we are bringing a lot of information related to the liver, its various diseases, and some important information. So, stay updated, subscribe, like, and share our channel. Thanks!#Livingdonorlivertransplant #livertransplant #organdonor #Donorrisks #organdonation #Transplant #lifeaftertransplant #livertransplantrecipientSHOW LESS