Trading in The Zone Hindi Commentary Intro

Share:

Listens: 1924

Hindi Audiobook

Education


ट्रेडिंग में हर ट्रेडर को सबसे ज्यादा डर किस चीज से लगता है? हाँ, लॉस से! आपने सही कहा।

डगलस का भी इस डर के बारे में कहना है कि समस्या मार्केट में नहीं बल्कि हमारे सोचने के तरीके में है। यानि हमारे दिमाग के काम करने के तरीके में कुछ तो ऐसा है, जो हमारे विचारों के साथ अच्छी तरह से फिट नहीं बैठता है।

आप इसे गहराई से समझने के लिए ट्रेडिंग ट्रेडिंग इन द ज़ोन बुक जिसे मार्क डगलस ने लिखा है को पढ़ सकते है। या इसकि चैप्टर वाइजँ कमेंट्री हिन्दी ऑडियोबुक गूगल पॉडकास्ट, spotify पॉडकास्ट, एप्पल पॉडकास्ट, यूट्यूब चैनल और साथ ही साथ हमारी वेबसाईट पर भी डीटेल में औडियो के रूप में सुन सकते है।

मार्क डगलस ने इस बुक में ट्रेडिंग के पीछे के साइकलाजिकल डाइनैमिक्स को समझने के लिए बेहद आसान बना दिया है। ताकि हम सक्सेस के प्रापर प्रिन्सपल के लिए प्रभावी तरीके डिवेलप कर सके।

डगलस का कहना है कि जो ट्रेडर्स अपनी ट्रेड पर भरोसा करते है, और जो यह मानते हैं कि जो करना आवश्यक है, उसे वे बिना हिचकिचाहट के करना चाहिए, वे बिना किसी कि हेल्प के ही सफल हो जाते हैं।

वे यह अच्छे से जानते है कि मार्केट के अनिश्चित व्यवहार से डरने की जरूरत नहीं है। वे उस इनफार्मेशन पर फोकस करना सीख चुके हैं, जो उन्हें डराने कि बजाए प्रॉफ़िट कमाने के अवसरों को खोजने में मदद करती है।

तो आइए इसे हिन्दी में कमेंट्री के रूप में सुनना शुरू करते है।

मेरे द्वारा 350+ रिकॉर्डिड प्रीमियम कमेंट्री सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें - https://hindiaudiobook.com