इंडिया के 10 बेस्ट फैशन डिज़ाइनर | Top 10 Fashion Designers of India | Chotu Nai

Share:

Listens: 0

Sunita Sharma: Hawamahal Vividh bharti

TV & Film


Pls subscribe for more such vids इंडिया के 10 बेस्ट फैशन डिज़ाइनर 10. ऋतू बेरी (Ritu Beri) ऋतू बेरी भारत के उन चुनिन्दा डिज़ाइनर में से एक है जिनके डिजाईन की डिमांड इंटरनेशनल मार्किट में तेजी से बड़ी है | ऋतू की सबसे पहली फैशन लाइन ‘लावण्या’ के नाम से 1990 में प्रदर्शित हुई थी | इनकी यह कलेक्शन इतनी फेमस हुई की ये रातो रात सुपरस्टार बन गयी | यह ऐसी पहली भारतीय महिला है जिन्होंने अपना पहला डिजाईन कलेक्शन पेरिस में प्रेजेंट किया था वर्तमान समय में में ऋतू के डिजाईन दिल्ली, मुंबई, पेरिस, लन्दन, USA में धूम मचा रहे है | ये दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है और इन्होंने दिल्ली के FIT से फैशन डिग्री हासिल की है | 9. रीना ढाका (Rina Dhaka) रीना ढाका का नाम भारत के बड़े फैशन डिज़ाइनर में आता है | इन्होंने अपने carrier की शुरुआत में रीना ढाका ने अपने एक परिचित के लिए ‘सलवार कमीज़’ नाम से बुटीक शुरू की थी | यह वेस्टर्न परिधानों की एक्सपर्ट मानी जाती है और एक्सपेरिमेंट करने से कभी भी पीछे नहीं हटती और यही कारण है की इनके परिधानों में फ्यूज़न लुक दीखता है | इन्होने अपने carrier की शुरुआत 1980 से की थी और यह प्रतिष्ठित ‘Yuv Rattan’ अवार्ड भी जीत चुकी है 8. रोहित बल (Rohit Bal) रोहित बल भी भारत के जाने मने फ़ैशन डिज़ाइनर है इन्होंने दिल्ली के सैंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद ये कुछ सालो तक अपने भाई की एक्सपोर्ट कंपनी में काम किया | 1990 में रोहित बल में अपनी फर्स्ट फैशन लाइन निकाली जो पारम्परिक पुरुष परिधानों पर आधारित थी | इनके मेजर क्लाइंट में उमा थर्मन, सिंडी क्रावफोर्ड, पामेला एंडरसन, नाओमी कैम्पबेल और अन्ना कौर्निकोवा जसे अंतरराष्ट्रीय सितारे है | इन्हें भारतीय परिधानों का मास्टर भी कहा जाता है 7. रितु कुमार (Ritu Kumar) भारत की प्रतिष्ठित फैशन और सबसे पूरानी डिज़ाइनर रितु कुमार ने अपना ही unique स्टाइल डेवलप किया है | इनके डिजाईन भारत की प्राचीन परम्पराओं को दर्शाते है | रितु कुमार 3 मिस इंडिया विजेताओ के परिधान डिजाईन कर चुकी है ये मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड और मिस एशिया पेसिफिक जैसे अंतराष्ट्रीय मंच के लिए भी परिधान डिजाईन कर चुकी है | 6. मनीष अरोड़ा (Manish Arora) मनीष अरोड़ा भी भारत के जाने माने फैशन डिज़ाइनर है सन 1997 में मनीष अरोड़ा ने अपना खुद का ब्रांड लांच किया और इंडिया में ही इसे बेचना शुरू किया | इसके बाद इन्होंने साल 2000 में हांगकांग फैशन वीक में इंडिया को रिप्रेजेंट किया और इसी साल मनीष अरोड़ा ने अपनी दूसरी फैशन लाइन ‘Fish Fry’ के नाम से इंडिया की 6 मेजर सिटीज में सेल करने के लिए निकाली | 5. जेजे वलाया (JJ Valaya) जेजे वलाया का फैशन हाउस अपने पारम्परिक और मॉडर्न परिधानों के फ्यूज़न के लिए वर्ल्ड फेमस है जो बहुत ही खुबसूरत और आकर्षक होते और विशेष रूप से इन पर हाथो से काम किया होता है | जेजे वलाया के प्रोडक्ट लेबल ‘वलाया होम’ और ‘स्टूडियो वलाया’ के पूरी दुनिया में प्रशंसक और ग्राहक है | राजस्थान के जोधपुर शहर में पले बढे जेजे वलाया ने अपना नाम अपने ओरिजिनल और प्रीमियम डिजाईन के दम पर बनाया है | 4. अबू जानी और संदीप खोसला (Abu Jani and Sandeep Khosla) बेहतरीन और फेमस डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने किसी तरह की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है | यह मुकाम इन्होने अपनी मेहनत और लगन के दम पर पाया है | इंडिया के फैशन सर्किट में ‘अबू जानी’ और संदीप खोसला एक जाना पहचाना नाम है | ये भी भारत के प्रसिद्ध और जाने माने फ़ैशन डिज़ाइनर है 3. वेन्डेल रोड्रिक्स (Wendell Rodricks) डिज़ाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स का नाम फैशन industry में सबसे जाना माना नाम है, इन्होंने अपना carrier कैटरिंग बिज़नस से शुरू किया था लेकिन बाद में इन्होंने फ़ैशन इंडस्ट्री को चुना और इसी में आगे बढ़े | यह अपने सफ़ेद परिधानों के लिए भी मशहूर है | वेन्डेल रोड्रिक्स प्रमुख इंडियन न्यूज़ के लिए बहुत से आर्टिकल लिख चुके है और फेमिना, गोवा टुडे के लिए भी लिखते रहते है | 2. तरुण तहीलीआनी (Tarun Tahiliani) तरुण भारत के सबसे प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर में से एक है | इन्होने न्यू यॉर्क के ‘The Fashion Institute of Technology’ से डिग्री हासिल की है | इन्होंने सन 1987 में इंडिया का पहला फैशन बुटीक खोला था जिसे नाम दिया गया ‘Ensemble’ | बाद में तरुण ने दिल्ली में ‘the Tarun Tahiliani Design Studio’ की भी शुरुआत की | तरुण के डिजाईन किये हुए परिधान टोक्यो, न्यू यॉर्क, लन्दन, हांगकांग, दुबई में भी बिकते है | 1. मनीष मल्होत्रा इसमें कोई शक नहीं की मनीष मल्होत्रा ही इंडिया के फैशन डिज़ाइनर में नंबर 1 है जो ना केवल बेस्ट डिज़ाइनर में से है बल्कि बॉलीवुड के मनपसंद डिज़ाइनर भी है | साल 1998 में मनीष ने अपना डिजाइनिंग स्टोर ‘Reverie’ नाम से शुरू किया और मनीष, इंडिया के रईस और प्रतिष्ठित परिवारों के लिए भी ड्रेस डिजाईन कर चुके है | 25 साल की उम्र में मनीष ने बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला के लिए ड्रेस डिजाईन करी थी | इन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी तब मिल जब इन्हें न्यू यॉर्क में होने वाले बॉलीवुड अवार्ड्स में शिरकत करने के लिए माइकल जैक्सन के कपडे डिजाईन करने के लिए कहा गया | Image Credits list: https://www.chotunai.in/?p=85 Music Credits: music by backgroundmusic.online