Trading in The Zone Ch #3 Hindi Commentary

Share:

Listens: 1778

Hindi Audiobook

Education


किसी भी खराब रिजल्ट के लिए अगर आप हर समय अपना बचाव करते रहेंगे और इसका कारण किसी दूसरे व्यक्ति, परिस्थिती या फिर कोई दूसरे कारण को मानेंगे, तो आप कभी भी बेहतर रिजल्ट कि उम्मीद नहीं कर सकते। अगर आप एक स्वतंत्र नागरिक बनना चाहते है तब आपको, अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से और अच्छे ढंग से निभानी होगी। आप अपने जीवन में क्या बनना चाहते हैं? ट्रेडिंग से क्या रिजल्ट लाना चाहते हैं? इसके बारे में आपका क्या निर्णय होगा, इन सब कामों कि जिम्मेदारी किसी और की कैसे हो सकती है। यह तो केवल आपकी ही जिम्मेदारी है, इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रयास करें ताकि आप अपने व अपने परिवार के सपने साकार कर सकें। जो व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करता है, वह अपनी सारी ऊर्जा संचित कर कार्य करता है, और यही सत्य है। अपने जीवन की जिम्मेदारी लेना आपको शक्ति, सफलता व मानसिक बल देता है। आपके स्वाभिमान को बढ़ाता है, और यही आपके जीवन कि खुशियों का कारण बनता है।   

अपने जीवन कि जिम्मेदारी लें, अपनी किस्मत को कोसने कि बजाय अपनी गाड़ी का स्टीयरिंग स्वयं संभालें।

#hindiaudiobook

https://yashlab.com

https://hindiaudiobook.com