आज सालनी जो की प्राइमरी स्कूल की मैथ्स की टीचर है अपने छोटे छोटे प्यारे से बच्चो को जो सेकं

Share:

Listens: 0

Story Time, G Says Story

Kids & Family


आज सालनी जो की प्राइमरी स्कूल की मैथ्स की टीचर है अपने छोटे छोटे प्यारे से बच्चो को जो सेकंड क्लास के बच्चे हैं एडिसन का चैप्टर का rivision करवाना था सलनी बहुत ही अच्छी, अनुभवी और एक परफेक्ट टीचर हैं अपने सब्जेक्ट को पढ़ने में उसको महारथ हासिल है वह जो एक बार पढ़ा देती है वह बच्चे जल्दी से भूल ही नहीं सकते क्लास में अन्दर आते ही सालनी ने बच्चों को अपनी अपनी बुक्स और नोटबुक्स निकलने के लिए कहा सभी बच्चे लगभग सात या आठ साल के होंगे सभी ने टीचर की बात को मानते हुए अपनी अपनी बुक और नोट बुक्स डेस्क पर निकल ली अब टीचर ने पढ़ना शुरू किया सात वर्षीय परुली को टीचर ने पूछा, "परुली अगर मैं तुमको एक सेब और एक सेब और एक सेब दूं, तो तुम्हारे पास कितने सेब हो जायेगे ?" कुछ सेकंड अपनी नन्ही नन्ही उँगलियों पर गन्ना करने के बाद परुली ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया, मैडम "चार!" सालनी एक सहज सही उत्तर की उम्मीद कर रही थी जो की तीन होता पर वह परुली के उत्तर से निराश हो गई। "शायद परुली ने ठीक से नहीं सुना।" - उसने सोचा। सालनी ने फिर से दोहराया, “परुली, ध्यान से सुनो। अगर मैं तुमको एक सेब और एक सेब और एक सेब दूं, तो आपके पास कितने सेब होजाएंगे ? ” परुली ने अपने मैडम के चेहरे पर निराशा देखी थी। उसने अपनी उंगलियों पर फिर से गिनती की। लेकिन मन ही मन वह भी वही उत्तर खोज रही थी जो उसकी सबसे पसंदीदा मैडम को खुश करदे । थोडा लम्बे इन्तेजार के बाद परन्तु इस बार झिझकते हुए उसने फिर से जवाब दिया, "मैडम चार सेब ।" सालनी जो की बहुत ही अच्छी टीचर है के चेहरे पर फिर से निराशा छा गई। तभी सलनी को याद आया कि परुली को स्ट्रॉबेरी बेहद पसंद है। इस बार फिर से टीचर ने उत्साह दिखाते हुए और अपनी आँखों को टिमटिमाते हुए परुली को थोडा सहज महसूस करते हुए फिर से उसने पूछा, "अगर मैं तुमको एक स्ट्रॉबेरी और एक स्ट्रॉबेरी और एक स्ट्रॉबेरी और दे दूं, तो तुमको पास कितनी स्ट्राबेरी होंगी?" टीचर को खुश देखकर, छोटी से परुली ने अपनी उंगलियों पर फिर से पूरे उत्साह और ध्यान से गिनती की। इस बार परुली कोई दबाव नहीं महसूस कर रही थी क्युकी उसकी प्यारी सी मैडम का मूड बहुत अच्छा है , लेकिन सालनी थोड सी चिंतित और दबाव महसूस कर रही थी वह सोच रही थी कि क्या उसका पढ़ने में कहीं कोई कमी रह गई है और क्या प्रश्न बदलने पर परुली वाही जवाब दोहराएगी या उसका यह प्रयोग सफल होगा एक संकोच भरी मुस्कान के साथ प्यारी सी परुली ने उत्तर दिया, "मैडम तीन स्ट्राबरी ?" जबाव सुन सलनी के चेहरे पर एक विजयी मुस्कान बिखर गयी उसे अपने इस छोटे से प्रयोग के सफल होने पर बहुत खुसी हुयी वह मन ही मन अपने आपको बधाई दे रही थी। सालनी ने अब फिर से वाही सवाल सेब को लेकर भी करना चाहती थी और जानना चाहती थी की क्या परुली सही मायने में सवाल को समझ पाई है इसलिए उसने एक बार फिर परुली से पूछा, "अब अगर मैं तुम्हें एक सेब और एक सेब और एक और सेब दूं तो तुम्हारे पास कितने होंगे?" तुरंत नन्ही सी प्यारी सी परुली ने उत्तर दिया, "मैडम चार सेब !" सालनी जो अबतक बहुत ही सिस्ट, नरमी और एक मुस्कान के साथ प्रश्न पूछ रही थी एकदम क्रुद्ध और खिन्न हो गयी और अपनी आवाज में थोडा डांटने वाली कठोरता से बोली "कैसे परुली , कैसे?" परुली भी अपनी प्यारी सी मैडम के चेहरे पर आये भाव से निराश हुयी वह भी सोचने लगी की मैडम को उसका उत्तर क्यूँ पसंद नहीं आ रहा है जबकि वह तो एक डैम सही जवाबदी दे रही है परुली से अपनी प्यारी मैडम की नाराजगी अच्छी नहीं लगी तो अपने आप को सही साबित करने के लिए थोडा झिझकते हुए उत्तर दिया, "क्योंकि मैडम मेरे बैग में पहले से ही एक सेब है।" सालनी परुली का उत्तर सुन स्तब्ध भावुक और उस बच्ची की मासूमियत और सच्चाई की कायल हो गयी कभी कभी एसा भी होता है जब कोई आपको ऐसा उत्तर देता है जो आपकी अपेक्षा से भिन्न होता है, तो यह मत सोचिए कि वे गलत हैं। हो सकता है उसकी नजर में एक ऐसा दृष्टिकोण होगा जिसके बारे में आपने अभी तक सोचा ही नहीं होगा। मंजिल पर सफलता का निशान चाहिए होंठों पे खिलती हुई मुस्कान चाहिए बहलने वाले नहीं हम छोटी से टुकड़े से हमे तो पूरा का पूरा असमान चाहिए