चुप रहना ही सबसे बड़ा दोष है | Being Silent is the Biggest Mistake | Motivational Story

Share:

Listens: 30

aChange with Motivational Audio Stories

Education


यह भेड़ और चरवाहे की छोटी सी कहानी उन सभी लोगो के लिए एक बहुत बड़ी सीख है जो तब तक चुप रहते है और दुसरो की गलतियों को नज़रअंदाज़ करते है जब तक परेशानी उनके खुद के ऊपर ना आ जाये। वे हमेशा सोचते है की हमें किसी से क्या लेना-देना और क्यों हम किसी मामले में दखलंदाज़ी करे ।

इस कहानी से हमें यह सीखने चाहिए कि अगर कुछ गलत हो रहा हो या किसी भी गुनाह को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए और चुप नहीं रहना चाहिए। हमें अपनी आवाज़ जरूर उठाना चाहिए और अपने देश और समाज की एकता बनाये रखनी चाहिए।



This short story of the sheep and the shepherd is a great lesson for all those people who keep quiet and ignore the mistakes of others until the trouble turns on their own. They always think that what do we have to do with someone and why should we interfere in any matter.


From this story we should learn that if something wrong is happening or any crime should not be ignored and should not remain silent. We must raise our voice and maintain the unity of our country and society.