Ep 44 Uttrakhand - टर्नल में फंसे हैं कई लोग, कितना मुश्किल है हालात, क्या बोले NDRF के डायरेक्टर?

Share:

Listens: 2

Big Story | Part 4

News & Politics


देवभूमि उत्तराखंड में बीते दिन कुदरती आफत ने फिर अपना कहर बरपाया है. ग्लेशियर टूट जाने के कारण चमोली में बड़ा नुकसान हुआ, जहां पानी के तेज बहाव में काफी कुछ बह गया. प्लांट से लेकर पुल और घर तक को इस हादसे में नुकसान हुआ है. अभी तक कुल 15 शवों को मिल चुके हैं, जबकि सौ से अधिक लोग गायब बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन से लेकर सेना तक अब रेस्क्यू में जुटी है और राज्य-केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं.